REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की कोर्ट रोड पर भारद्वाज अस्पताल के पास श्याम परिवार की ओर से कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अनिता चौधरी के नेतृत्व में भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी दही – हांडी, कृष्ण दरबार सहित अन्य झांकियां सजाई गई। महिलाओं ने भजनों पर नृत्य कर आयोजन पर खुशी मनाई।

कार्यक्रम में श्याम परिवार की रेखा चौधरी, अमिता, सविता, रेणु, सविता, सीमा, लक्ष्मी, कंचन, राखी, सुनीता, प्रेम, मीना केडिया सहित महिला श्रद्धालु शामिल हुई।
Advertisement