REPORT TIMES
चिड़ावा। लोक देवता सत्ता दादा के मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े और दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और मनौती मांगी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने परम्परा अनुसार मन्नत के लिए यहां झाड़ू भी निकाली और झाड़ू चढ़ाई। वहीं मंदिर परिसर और बाहर मेले का आयोजन किया गया। मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की।
वहीं झूलों का भी बच्चों ने आनंद उठाया। इधर स्कूल मैदान में ऊंट और घोड़ी नृत्य प्रतियोगिता हुई। जिसमें काफी दूर – दूर से आई घोड़ियों और ऊंटों ने अद्भुत नृत्य प्रस्तुति दी। जिसे देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।