Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थान

छात्रसंघ चुनावों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक : कानून की सख्ती से पालना के निर्देश, कॉलेज के बाहर हुड़दंग मचाने वाले छात्रों पर होगी कार्रवाई

REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र में सरकारी कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों को लेकर एसडीएम संदीप चौधरी ने बैठक ली। जिसमें 26 अगस्त को वोटिंग और 27 अगस्त को काउंटिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश एसडीएम ने अधिकारियों व कॉलेज प्राचार्य व चुनाव कार्य से जुड़े समस्त प्रोफेसरों को दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवान तैनात करने और कॉलेज के बाहर हुड़दंग फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यवाहक तहसीलदार संजय खेदड़, मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य रेणु सांगवान व चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा कॉलेज स्टाफ, एएसआई ईश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंड्रेला कॉलेज में नहीं दाखिल हुआ एक भी नामांकन –
इधर जहां एक तरफ छात्रसंघ चुनावों को लेकर गहमागहमी का माहौल है तो वहीं मंड्रेला के राजकीय कन्या महाविद्यालय में किसी ने भी चुनाव में रुचि नहीं दिखाई, लिहाजा नामांकन तिथि तक एक नामांकन भी नहीं जमा नहीं हुआ। ऐसे में वहां चुनाव निरस्त कर दिए गए हैं। सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने बताया कि छात्राओं में यहां चुनाव के प्रति रुचि नहीं है। ऐसे में किसी ने भी चुनाव लड़ने की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में अब यहां फिलहाल चुनाव नहीं होंगे।
Advertisement

Related posts

राजेश दहिया बने भाजपा जिला महामंत्री

Report Times

चिड़ावा में पंच कुंडीय हवन का आयोजन, शक्तिपीठ में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सौंपी जिम्मेदारी

Report Times

जय भीम के जयकारों से गूंजा चिड़ावा : शहर में निकली बाइक वाहन रैली, अंबेडकर भवन में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

Report Times

Leave a Comment