REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र में सरकारी कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों को लेकर एसडीएम संदीप चौधरी ने बैठक ली। जिसमें 26 अगस्त को वोटिंग और 27 अगस्त को काउंटिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश एसडीएम ने अधिकारियों व कॉलेज प्राचार्य व चुनाव कार्य से जुड़े समस्त प्रोफेसरों को दिए। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवान तैनात करने और कॉलेज के बाहर हुड़दंग फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यवाहक तहसीलदार संजय खेदड़, मास्टर हजारीलाल राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य रेणु सांगवान व चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा कॉलेज स्टाफ, एएसआई ईश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंड्रेला कॉलेज में नहीं दाखिल हुआ एक भी नामांकन –
इधर जहां एक तरफ छात्रसंघ चुनावों को लेकर गहमागहमी का माहौल है तो वहीं मंड्रेला के राजकीय कन्या महाविद्यालय में किसी ने भी चुनाव में रुचि नहीं दिखाई, लिहाजा नामांकन तिथि तक एक नामांकन भी नहीं जमा नहीं हुआ। ऐसे में वहां चुनाव निरस्त कर दिए गए हैं। सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने बताया कि छात्राओं में यहां चुनाव के प्रति रुचि नहीं है। ऐसे में किसी ने भी चुनाव लड़ने की जहमत नहीं उठाई। ऐसे में अब यहां फिलहाल चुनाव नहीं होंगे।
Advertisement