Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीति

कब होगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, 28 तारीख को तय होगी डेट; सोनिया गांधी ने बुलाई मीटिंग

REPORT TIMES

Advertisement

कांग्रेस के संगठन चुनावों की शुरुआत हो गई है और फिलहाल चर्चा इस बात की है कि आखिर पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा। सोनिया गांधी उम्रदराज हैं और स्वास्थ्य की समस्याओं से भी पीड़ित रहती हैं। ऐसे में कांग्रेस को कोई नया अध्यक्ष मिलेगा, इसकी उम्मीद की जा रही है। लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हो सका है कि कौन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेगा। इस बीच कांग्रेस की ओर से 28 अगस्त को एक बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल तय किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल मीटिंग बुलाई गई है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों पर बात होगी और उसे मंजूरी दी जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगी। बता दें कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। राहुल गांधी ने अध्यक्ष का चुनाव लड़ने में रुचि नहीं जताई है। इसके अलावा किसी और नेता ने भी ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की है। नेताओं की ओर से भी राहुल गांधी से इतर किसी नाम का प्रस्ताव नहीं दिया गया है।

Advertisement

ऐसे में यह चर्चा भी तेज है कि आखिर कौन कांग्रेस का नया अध्यक्ष होगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अशोक गहलोत को अध्यक्ष पद के लिए उतारने की बातें भी कही गई हैं। हालांकि खुद अशोक गहलोत ने इन चर्चाओं को खारिज किया है। अशोक गहलोत ने गुजरात में कहा कि वह भी मीडिया से ही यह बात सुन रहे हैं कि उन्हें अध्यक्ष पद के चुनाव में उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन कर रहे हैं। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि राजस्थान में भावी मुख्यमंत्री (सचिन पायलट) भी तय हो गया है तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस अध्यक्ष, 24 साल बाद गद्दी से हटा गांधी परिवार

Report Times

UP के बहुचर्चित लूलू मॉल में नमाज़ पढने पर चार गिरफ्तार

Report Times

चिड़ावा शहर और डालमिया की ढाणी में शनिवार को रहेगी चार घंटे लाइट कट, 33/11 केवी पर मरम्मत कार्य के चलते होगी कटौती

Report Times

Leave a Comment