REPORT TIMES
चिड़ावा झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के लिए संचालित सरला पाठशाला में भामाशाह दिनेश दाधीच के सहयोग से बच्चों को पोसाक वितरित की गई। भामाशाह ने अपने जन्मदिवस पर बच्चों को ड्रेस देने की घोषणा की थी।

विहीप प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी , युवा भाजपा नेता महेन्द्र मोदी व कुलदीप भगेरिया, ने पाठशाला पहुँच कर बच्चों को ड्रेस भेंट की।पाठशाला संचालिका अनिता पुनियाँ व अध्यापिका अंकिता पुनियाँ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Advertisement