REPORT TIMES
चिड़ावा।राजस्थान सुक्ष्म सिंचाई मिशन को लेकर सहायक निदेशक उद्यान, झुंझुनूं के तत्वावधान में चिड़ावा क्षेत्र के भोमपुरा गांव में गुरुवार को कृषि विभाग की बैठक हुई। बैठक में किसानों को कृषि आधारित फसल में सूक्ष्म सिंचाई से होने वाले फायदों के बारे में कृषि विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य इसी खेती में है। उन्होंने किसानों को ड्रीप सिंचाई पद्धति की विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए आधुनिक पद्धतियों को काम में लेने की अत्यंत आवश्यकता है। फव्वारा, मिनी फव्वारा से सिंचाई के बारे में विस्तार से बताया गया। चिड़ावा के सहायक कृषि अधिकारी हिम्मतसिंह ने लगातार भूजल स्तर गिरने पर चिंता जताते हुए आधुनिक तरीके से खेती की जरूरत पर बल दिया। कृषि अधिकारी रवि रेप्सवाल ने राजस्थान सुक्ष्म सिंचाई योजना के बारे में किसानों को समझाया और इसे काम में लेने की अपील की। बैठक में भोमपुरा, नरहड़, अलीपुर, शेखपुरा, रामनाथपुरा, लांबा गोठड़ा, नूनियां गोठड़ा के किसानों ने भाग लिया।
Advertisement