REPORT TIMES
चिड़ावा। बीकानेर में होने वाली सेना भर्ती से पूर्व तैयारी के लिए एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जखोड़ा गांव में किया गया। जवाहर लाल कस्वा की स्मृति में उनके पुत्रों जेएलके स्कूल संचालक विकास कस्वा और दिनेश चौधरी की ओर से हुई प्रतियोगिता में करीब 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष पवन मवांडिया ने की।

विशिष्ट अतिथि एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनोज आलडिया, सरकारी महाविद्यालय सूरजगढ़ छात्र संघ अध्यक्ष नंदू सिंह शेखावत रहे। दौड़ की रूप रेखा बृज मोहन सिंघल ने बताई। प्रथम सात विजेताओं को अतिथियों ने नगद राशि व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शंकर लाल कस्वा वीरभान कस्वा, उमा कांत शर्मा, सीताराम समंदर, समंदर सिंह, पवन कस्वा, सिद्धार्थ, कृष्ण कुमार, नरेंद्र मनीष, मनीष, बीरू आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
Advertisement