Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुम्बईराजनीति

उद्धव ठाकरे के करीबियों से क्यों मिल रहे एकनाथ शिंदे, कोई संदेश या फिर चुनाव पर संकेत

REPORT TIMES

शिवसेना से बागी होकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे इन दिनों खासे सक्रिय हैं। गणपति उत्सव के दौरान तो उन्होंने उद्धव ठाकरे के कई करीबी नेताओं से भी मुलाकात की है। गुरुवार की शाम को उन्होंने उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की थी। इस मीटिंग को बीएमसी चुनाव के लिए उनकी प्लानिंग के तौर पर देखा जा रहा है। राज ठाकरे के घर पर मुलाकात के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा था कि यह कोई राजनीतिक मकसद से मुलाकात नहीं थी बल्कि मैं उनका हालचाल लेने आया था क्योंकि राज ठाकरे ने पिछले दिनों सर्जरी कराई थी। लेकिन यह कहकर उन्होंने कुछ संकेत जरूर दिए कि मुलाकात के दौरान पुरानी यादें ताजा हो गईं।

माना जा रहा है कि राज ठाकरे को साथ लेकर भाजपा और एकनाथ शिंदे गुट बीएमसी चुनाव में उतर सकते हैं। इससे शिवसेना के वोट काटने में मदद मिल सकती है और अंत में तीनों मिलकर बीएमसी की सत्ता पर काबिज हो सकते हैं। गुरुवार को ही एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर से भी मुलाकात की। इसके अलावा शिवसेना के दिग्गज नेता रहे मनोहर जोशी से भी मिले। उनकी जोशी और नार्वेकर से बीते एक महीने में यह दूसरी मुलाकात की थी। इससे राजनीतिक हलकों में कयासबाजी तेज हो गई है। पिछले महीने मिलिंद नार्वेकर की मां के निधन के बाद भी एकनाथ शिंदे उनके घर पर पहुंचे थे।

उद्धव के करीबी से शिंदे ने कोई संदेश भिजवाया

बता दें कि एकनाथ शिंदे ने जब बगावत करके सूरत का रुख किया था तो मिलिंद नार्वेकर ही उद्धव ठाकरे की ओर से संदेश लेकर मिलने पहुंचे थे। एकनाथ शिंदे ने तब उनसे बात की थी, लेकिन साफ कहा था कि मैं शिवसेना में वापस नहीं आऊंगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि एकनाथ शिंदे की नार्वेकर और जोशी से मुलाकात का उद्देश्य क्या था, लेकिन इसे उद्धव ठाकरे को संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल नार्वेकर को उद्धव के करीबियों में शुमार किया जाता है। ऐसे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद एकनाथ शिंदे ने कोई संदेश नार्वेकर के जरिए उद्धव को भिजवाया हो।

Related posts

विधानसभा में लाल डायरी पर फिर हंगामा, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित:5 बिल पास; राठौड़ बोले- सदन में डायरी छीनना गलत, डोटासरा ने कहा- आपकी मिलीजुली नूरा-कुश्ती थी

Report Times

वकीलों का कार्य बहिष्कार जारी : एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग

Report Times

पेपर लीक और परीक्षाओं में गड़बड़ी रोकने में केंद्र सरकार V/S राजस्थान सरकार, जानें ज़्यादा ‘सख्त’ कौन है?

Report Times

Leave a Comment