REPORT TIMES
सूरजगढ़। शहर के भोमिया गणेश मंदिर परिसर पर चल रहे गणेशोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन अजामिल उद्धार, प्रहलाद – नृसिंह अवतरण प्रसंग, वामन अवतार प्रसंग आदि का विस्तार से वर्णन कथा व्यास आचार्य प. मुकेश पुजारी ने किया।
उन्होंने परमहंस बावलिया बाबा की महिमा पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान वामन अवतरण और बावलिया बाबा की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालू मौजूद रहे।