Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

गांधीचौक के राजा का भंडारा आज, गौशाला रोड पर हुई सांस्कृतिक संध्या

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में विभिन्न स्थानों पर गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह – शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणेश पांडालों में उमड़ रहे हैं। शहर के श्री कृष्ण गौशाला के पास विराजे गणेश जी के दर्शनों को लम्बी कतार लग रही है। वहीं आयोजक सिद्धि विनायक मित्र मण्डल इस आयोजन को सफल और अद्भुत बनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। जिसमें अलवर के जे डी ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। प्रवक्ता विशाल सैनी ने बताया कि 5 सितम्बर को बच्चों की सांस्कृतिक संध्या होगी। 7 सितम्बर को जागरण, 8 सितम्बर को सुबह 11.15 बजे हवन शाम 6 बजे से भंडारा और शाम सात बजे महाआरती उसके बाद 9 बजे आतिशबाजी। 9 सितम्बर को सुबह पूजन होगा और फिर दोपहर में नगर में जुलूस के साथ पिलानी रोड स्थित भगिनिया जोहड़ में मूर्ति का विधिवत पूजन के बाद विसर्जन होगा।
आज होगा भंडारा
वहीं गांधीचौक में सोमवार को गांधीचौक के राजा का भंडारा होगा। इसकी शुरुआत सुबह 11 बजे गणेश जी को भोग लगाकर की जाएगी। वहीं मंगलवार को बच्चो की ओर से सांस्कृतिक संध्या में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। बुधवार को शाम साढ़े आठ बजे महा आरती होगी और गुरुवार को सुबह हवन के बाद दोपहर में जुलूस के साथ नगर भ्रमण के बाद पिलानी रोड स्थित भगीनिया जोहड़ पर मूर्ति विसर्जन होगा।
Advertisement

Related posts

जन्माष्टमी पर गौपुत्र मंडली ने जीती मटकी फोड़ प्रतियोगिता

Report Times

ग्रामीण करियर सेमिनार का आयोजन : ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास, युवा मिलकर बनाएंगे लाइब्रेरी

Report Times

चिड़ावा : कुएं के साथ कराया यहां शिवालय निर्माण

Report Times

Leave a Comment