Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

एम. डी . ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

REPORT TIMES

चिड़ावा। 05  सितम्बर, 2022 को एम. डी . ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में भारत के  पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया |इस अवसर पर  संस्था चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व प्रबंधक समित डांगी, कुलदीप मिश्र, अजीज़ खान , प्रदीप कुमार व सुनिल कुमार सैनी ने दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरुआत की | विद्यालय के छात्र-छात्राओं की  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया |
संस्था चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व समस्त स्टाफ ने शिक्षक दिवस की महत्ता,आदर्श शिक्षक व विद्यार्थी के उत्तरदायित्वों पर प्रकाश डाला | उन्होंने बताया कि विद्यालय समिति के सफल शैक्षिक प्रबंधन, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण प्रणाली संस्कारित-बोधगम्य वातावरण व विद्यार्थी-शिक्षक सम्प्रेषणीयता के कारण ही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।
मंच संचालन छात्राओं रश्मि मित्तल ,जयश्री सोनी,सालवी डांगी,व पायल शर्मा ने किया।इस अवसर पर सत्र 2021-22 के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने  वाले समस्त अध्यापकों को 5100 -5100 रुपये नगद व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूर्यकांत शर्मा,सुरेंद्र कुमार डारा , सुभाष सैनी सृजन,पंकज पाठक, दीपा शर्मा,ज्योति बलवदा, मुकेश सैनी,अंकित गोयल,नरेश ओला, सुभाष चन्द्र सैनी,जितेन्द्र शर्मा, अशोक सैनी ,नितिश वर्मा, अजय नेहरा, साया जांगिड़, मोनिका कँवर ,अनिता झाझड़िया, मनिता शर्मा, योगेन्द्र शास्त्री, विकास ,अशोक कुमार,कुलदीप मलिक, मोनु सैनी, दिनेश खींची, गोपाल, रविन्द्र , मुकेश, आँचल, सुरेन्द्र, रवि बरवर ,अनिल कुमार, राजेन्द्र गौरखा,धर्मेन्द्र डाँगी, विनोद कुमार, हर्ष वर्मा, सत्यवीर रांगेरा, प्रवीन्द्र डाँगी,आदि उपस्थित रहे।

Related posts

लू से 100 से अधिक मौतें! बिहार-UP के कई जिलों में हीटवेव का ‘रेड अलर्ट’

Report Times

सोमवार के दिन सिंह समेत इन 4 राशि वालों के पूरे होंगे जरूरी काम

Report Times

बड़वानी : सेल्फी लेने के दौरान नर्मदा नदी में गिरा युवक

Report Times

Leave a Comment