Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी करेगी बैठक

REPORT TIMES

Advertisement

केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए आज मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में शाम साढ़े चार बजे एक अहम बैठक होगी। बैठक में चुनाव में पार्टी की रणनीति और आगामी योजनाओं की तैयारियों पर चर्चा होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की इस अहम बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव बीएल संतोष शामिल होंगे। बैठक में केंद्र की मोदी सरकार के कलस्टर इंचार्ज मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। लोकसभा क्षेत्रों को अलग अलग कलस्टर में बांटा गया है और हर कलस्टर का एक प्रभारी मंत्री बना दिया गया है। कलस्टर मंत्री लगभग 14-15 प्रमुख मंत्री हैं, जिनमें स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, नरेंद्र तोमर, संजीव बालियान, महेंद्र पांडे नेता शामिल हैं.

Advertisement

Advertisement

मालूम हो कि हाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी में फैसला लेने वाली सबसे ताकतवर और सर्वोच्च संस्था भाजपा संसदीय बोर्ड और चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने वाली ताकतवर केंद्रीय चुनाव समिति के नए सदस्यों के नाम की घोषणा कर ही दी। मगर नड्डा की इस लिस्ट ने तब सबको चौंका दिया जब उन्होंने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान मोदी सरकार में वरिष्ठ मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड के साथ ही केंद्रीय चुनाव समिति से भी बाहर कर दिया। गडकरी और शिवराज संसदीय बोर्ड के सदस्य होने के नाते केंद्रीय चुनाव समिति के भी सदस्य थे और इसलिए बोर्ड से छुट्टी होने के साथ ही दोनों नेता चुनाव समिति से भी बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बद्रीनाथ धाम की शरण में

Report Times

पहलवानों को पीटी उषा ने बताया ‘अनुशासनहीन’, देश की छवि बिगाड़ने का लगाया आरोप

Report Times

सीकर में 24 घंटे में हुई 38 एमएम बारिश:2 से 3 दिन सामान्य बारिश के है आसार, उमस करेगी परेशान

Report Times

Leave a Comment