Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

किसान सिंचाई जल आन्दोलन को समर्थन दिया पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल भी

REPORT TIMES
चिड़ावा। नहर की मांग को लेकर विगत 3 माह से क्षेत्र में जारी किसान सिंचाई जल आन्दोलन को चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने भी अपना समर्थन दिया है। पूर्व प्रधान मेघवाल ने आन्दोलन के हस्ताक्षर अभियान के दौरान हस्ताक्षर कर नहर को क्षेत्र के किसानों व खेतों के लिए संजीवनी बूटी की तरह जरूरी बताया है। किसान सिंचाई जल आन्दोलन की टीम ने आज युवा नेता राजकुमार नायक के नेतृत्व में चिड़ावा में हस्ताक्षर अभियान के लिए जन सम्पर्क किया। इस दौरान आन्दोलन से जुड़े कार्यकर्त्ताओं ने पुरानी तहसील रोड़, मुख्य बाजार, कबूतर खाना बस स्टैंड, सूरजगढ़ रोड़, मंड्रेला रोड़, गौशाला रोड़ सहित कस्बे के विभिन्न वार्डों में हस्ताक्षर अभियान के लिए जन सम्पर्क किया। किसानों के लिए नहर की मांग को लेकर चलाए जा रहे इस आन्दोलन को क्षेत्र के लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है।
युवा नेता राजकुमार नायक के नेतृत्व में 107 गांवों तथा पिलानी व चिड़ावा नगरपालिका क्षेत्रों में अब तक 10 हज़ार से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर अभियान को अपना समर्थन दिया है। चिड़ावा में  जल आन्दोलन के कार्यकर्त्ताओं ने सरपंच प्रतिनिधी महेन्द्र मेघवाल, पूर्व बीडीसी मेम्बर नन्दलाल सैनी, शिवराम भोमपुरा, गोकुल चौहान, दिनेश बिलोटिया सहित पार्षदों व अन्य जन प्रतिनिधियों से मुलाकात कर अभियान के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान पार्षद राजकुमार नायक के साथ सांवर मल डगला,‌ प्रभु लाल, लक्ष्मण सिंह भाटी, कोच कमल नायक सहित अन्य कार्यकर्त्ता भी सक्रिय रहे।

Related posts

गुजरात – बिना CM  के चेहरे के चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

Report Times

चिड़ावा : नेमानियों के कुएं के पास विराजे हैं शिव, हनुमान और भगवती

Report Times

परमहंस स्कूल के फाउण्डेशन बैच से 14 विद्यार्थियों का जेईई मेन्स जनवरी सेशन में चयन

Report Times

Leave a Comment