REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के विभिन्न स्थानों पर लम्पी बीमारी से ग्रसित गौवंश की सेवा को युवा आगे आ रहे है। अलग – अलग जगह से सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही गौरक्षा दल के संयोजन में बने युवाओं के दल मौके पर पहुंचकर गौवंश को उपचार मुहैया करा रहे हैं। गौ रक्षा दल से जुड़ी युवाओं की टीम दिन रात लम्पी ग्रसित गौवंश की सेवा में जुटी है। पिछले कुछ दिनों से जब से ये बीमारी क्षेत्र में फैली है, उसी समय ही गौ रक्षकों ने युवाओं की अलग – अलग टीम बनाकर पीड़ित गौवंश को बचाने का अभियान शुरु कर दिया।

चिड़ावा नगरपालिका भी इसके बाद सहयोग के लिए आगे आई और इनकी सेवा को देखते हुए भामाशाहों ने भी सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ाए। कोई दवा और टीके देकर सहयोग कर रहा है तो कोई चारा डलवा रहा है। युवाओं की टोलियों की इस सेवा की शहरवासी खूब सराहना कर रहे है। खास बात ये भी है कि इन युवाओं के साथ कुछ पशुचिकित्सक भी निस्वार्थ भाव से जुड़े है, जो अपने कीमती समय को बिना रुपए लिए गौ सेवा में लगा रहे है। नगरपालिका की ओर से बीमार गौवंश के लिए गौशाला की स्टेशन रोड के पास पड़ी जमीन पर अस्थायी आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। जहां पर गौवंश का इलाज भी किया जा रहा है।
Advertisement