REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के समीप अरडावता में किसान नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में ओला के पुत्र और परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, सरजीत ओला, पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला, पंचायत समिति सदस्य अमित ओला, आकांक्षा ओला सहित ओला परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले शीशराम ओला स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, झुंझुनूं नगरपरिषद सभापति नगमा बानो, प्रधान इंद्रा डूडी, पूर्व चेयरमैन तालिब हुसैन, संयुक्त शिक्षा निदेशक पितराम काला, मोहर सिंह सोलाना, जिप सदस्य डॉ. विनिता रणवा, नरेंद्र पूनिया सहित बड़ी संख्या में राजनेताओं, विशिष्ट जनों ने ओला को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।