REPORT TIMES
चिड़ावा। लम्पी बीमारी से गम्भीर रूप से ग्रस्त गौवंशो के लिए चिड़ावा नगरपालिका की ओर से संचालित उपचार शाला में स्व. बनवारीलाल मिश्र(सुमन) की स्मृति में युवा उद्यमी शशिकांत मिश्र ने पशु चिकित्सको के परामर्श पर जयपुर से करीब 200 गौवंशो के लिये इंजेक्शन व दवाइयां भेंट की है। चिड़ावा जनकल्याण सेवा संस्थान के सचिव आशीष जांगिड़ ने बताया कि कोरोना काल हो या डेंगू बीमारी से ब्लड /प्लाज्मा की जरूरत हो, हर वक्त शशिकांत मिश्र सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है।

बीते कुछ दिन पहले भी शशिकांत मिश्र ने श्री कृष्ण गौशाला में एंटीबायोटिक इंजेक्शन भेंट किए थे। इस अवसर पर उपचार शाला में पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. रामेश्वर सिंह (संयुक्त निदेशक) डॉ. राजेश सिंगला (नोडल अधिकारी )चिड़ावा, डॉ. विश्वदीप स्वामी (विओ,अरड़ावता) डॉ. अनिल सोनी(विओ भावठड़ी) नजेंद्र सिंह LSA चिड़ावा, गौ रक्षा दल के अभिषेक पारीक, अनूप भाटी, भवानी सिंह राठौड़, नरेश सैनी, रजनीश कुमावत, यश सैन, श्रवण नायक, नगर पालिका कर्मचारी आकाश योगी, रविन्द्र, सुनील, विपिन आदि मौजूद रहे।
Advertisement