REPORT TIMES
चिड़ावा। विश्व प्रसिद्ध चिड़ावा की रामलीला 26 सितंबर से शुरु होगी। इसको लेकर श्री रामलीला परिषद की बैठक अध्यक्ष प्रमोद अरड़ावतिया की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान 26 सितंबर को प्रथम नवरात्र के दिन से रामलीला शुरु करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में निदेशक महेश कुमार शर्मा धन्ना को कलाकार चयन व पूर्वाभ्यास के लिए अधिकृत किया गया। गणेश वंदना के साथ पूर्वाभ्यास भी शुरू हुआ।

इस दौरान परिषद के संरक्षक बैजनाथ मोदी, मोतीलाल शर्मा, किशोर कुमार, बालकृष्ण चौरासिया, मदन लाल जांगिड़, सचिव सुशील पदमपुरिया, कोषाध्यक्ष सुरेश डालमिया, रवि भारतीय, संजय दाधीच, प्रियदर्शन जोशी, रोहिताश्व महला, राजेश शर्मा रामजी, सांवर मल गहलोत, महेंद्र भारतीय, एडवोकेट लोकेश शर्मा, पवन शर्मा, संतोष अरड़ावतिया, महेश महमिया, मनोज मान, चन्द्रमौलि पचरंगिया, रमेश कोतवाल, प्रवीण पलड़िया, सुशील बागड़ी, सुभाष धाबाई सहित काफी कलाकार मौजूद रहे। निदेशक शर्मा ने बताया कि रामलीला के प्रथम दिन गणेश पूजन के बाद नारद मोह, रावण जन्म की लीला का मंचन किया ।
Advertisement