Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

एसडीएम ने किया इंदिरा रसोई का निरीक्षण : भोजन की गुणवत्ता की चेक, वार्ड पार्षद ने की रसोई स्पोंसर

REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के राजकीय अस्पताल के सामने खुली नई इंदिरा रसोई का एसडीएम संदीप चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम का पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और ई ओ जुबेर खान ने स्वागत किया। इस दौरान रसोई की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। ई ओ खान ने बताया कि आज के भोजन में चेयरमैन ओमप्रकाश हजारीलाल सैनी मेमोरियल सेवा संस्थान की ओर से खीर, जलेबी की अतिरिक्त रसोई लाभाार्थियों को भोजन में उपलब्ध करवाई गई। इंदिरा रसोई में दिनांक 18 सितंबर को पहले दिन कुल 181 लाभार्थियों ने भोजन ग्रहण किया।
इंदिरा रसोई में एक अनोखी पहल करते हुए पार्षद निखिल चौधरी ने अपने दादा-दादी की याद में 19 सितंबर को शाम और  21 सितंबर को सुबह कुल 102 थाली स्पॉन्सर करने की घोषणा की। एसडीएम संदीप चौधरी ने भोजन की प्रशंसा करते हुए 20 सितंबर को सुबह के भोजन में 101 थाली स्पॉन्सर करने की घोषणा की। निरीक्षण के दौरान  नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, पार्षद निखिल चौधरी, निरंजन लाल सैनी, सतपाल जांगिड़, रजनीकांत मान, देवेन्द्र सैनी, गंगाधर सैनी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया, चरण सिंह आदि पार्षद प्रतिनिधि व इंदिरा रसोई प्रभारी संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

दूध में मिलावट पकड़ने वाले क्षीर स्कैनर यंत्र के लिए डॉ. किरणमयी को राष्ट्रीय पुरस्कार

Report Times

झुंझुनूं : एक करोड़ से अधिक ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Report Times

TMC MLA तापस साहा के घर पर CBI रेड, आलमारी तोड़कर तलाशी, मोबाइल भी जब्त

Report Times

Leave a Comment