REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित अग्रसेन भवन में पं. गणेशनारायण सेवा संस्थान व चिड़ावा मित्र परिषद के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर लगाया। शिविर में मुंबई के न्यूरोलोजी व मूवमेंट डिस ऑर्डर विशेषज्ञ डॉ. सचिन अडूकिया व उनकी टीम ने लोगों की सेहत जांची और आवश्यक परामर्श दिया।

इस दौरान कॉलेस्ट्रोल, केल्शियम, यूरिक एसिड की निशुल्क जांच की गई। वहीं ईएनटी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने नाक, कान और गला रोग से पीड़ित मरीजों की जांच की। सभी को आवश्यक परामर्श दिया गया। इस मौेके पर के एम मोदी, महेश शर्मा धन्ना, रामगोपाल मिश्रा, राजेंद्र टेलर, अमित गोयल, डा. अनिता मोदी, कुसुम सूरजगढ़िया, अरुणा वेद, राजेश वेद सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement