REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की खेतड़ी रोड पर पॉवर हाउस में सामने पूनियां टॉवर में मास्टर सोलर सुपर मार्केट का उद्घाटन शुक्रवार मुसद्दीलाल शर्मा, प्रेमलता शर्मा ने किया। संचालक ने बताया कि सुपर मार्केट में आमजन की जरूरत से जुड़ा सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेगा। जिसमें विवाह, जन्मदिन और अन्य उत्सवी आयोजनों से लेकर घर-रसोई की जरूरत का सामान मिलेगा। जिसमें सामान की गुणवता और रेट्स का विशेष ध्यान रखा गया है।

उधर, मार्केट के उद्घाटन के बाद ग्राहकों की खरीददारी के लिए भीड़ दिखी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, राजस्थान कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बनवारीलाल, सुनील शर्मा, अमरसिंह, राजकुमार चौमू , राजाराम जाट, विकास तिवाड़ी, सुरेंद्र विश्नोई आदि मौजूद थे।
