REPORT TIMES
चिड़ावा। रतेरवाल सीड्स के प्रोपराइटर कृष्ण कुमार शर्मा ने किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए अच्छी किस्म के बीज लगाने की सलाह दी है। उन्होंने धान्या सरसों की किस्म एम जे 1 व धान्या गेंहू रील 12 की विशेषताओं पर प्रकाश डाला । शर्मा ने बताया कि धान्या गेंहू खाने में स्वादिष्ट व अधिक पैदावार के लिए लगाने की सलाह दी।

उन्होंने फसल जुताई की तकनीकी के बारे में बताया व कम पानी मे अधिक पैदावार , चमकदार दाने के लिए वेस्टर्न सरसो किंग सूमो गोल्ड लगाने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि खेती से जुड़ी सभी तरह की जानकारी और बीजों, खाद आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए अडूका फाटक के पास स्थित रतेरवाल सीड्स के गोदाम पर आकर विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं।
