REPORT TIMES
चिड़ावा। जेंडर इक्विटी गतिविधि के अंतर्गत सुरक्षित एवं समावेशित विद्यालय वातावरण निर्माण को लेकर गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर अडूका स्थित जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में लगाया गया।

वक्ताओं ने विद्यालयों के वातावरण को समावेशी एवं सुरक्षित बनाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण शिविर में सूरजगढ़ ब्लॉक की राजकीय उच्च प्राथमिक और राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सीबीईओ सिंहराज सिंघल, संस्था निदेशक सांवरमल मील, आरपी महीपालसिंह, राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य विजयसिंह सहित काफी शिक्षक मौजूद रहे।
