REPORT TIMES
चिड़ावा. गांधी दर्शन सप्ताह के अंतर्गत हुई उपखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में युवा व्यवसायी दिनेश अड़ूकिया की बेटी हर्षिता अडूकिया ने पहला तथा शिक्षक प्रो. केएल लाठ की बेटी लतिका लाठ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इन प्रतियोगिताओं में अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं द्वारा परचम लहराने पर समाज में खुशी है। इससे पहले चित्रकला प्रतियोगिता भी युवा व्यवसायी छवि गोयल की बेटी खुशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। हर्षिता अड़ूकिया तथा लतिका लाठ को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ कैलाश अरड़ावतिया के आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया।

जिसमें गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक मेहर कटारिया समेत अन्य भी मौजूद थे। इधर, अग्रवाल समाज की इन प्रतिभाओं की उपलब्धि पर पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदर हिम्मतरामका, पूर्व मंत्री प्रकाश अग्रवाल, पूर्व पार्षद ललित भगेरिया, मनोज फतेहपुरिया, अग्रवाल महासभा चिड़ावा के अध्यक्ष देवानंद चौधरी, युवा अग्रवाल समाज के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल भगेरिया, नगरपालिका के वरिष्ठ पार्षद अनूप भगेरिया, महेश सर्राफ, मनोनीत पार्षद संगीता चौधरी, बाल कल्याण समिति की सदस्य मनीषा केडिया आदि ने बधाई दी है।

Advertisement