Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीराजनीतिराजस्थानस्पेशल

दिल्ली पहुंचे गहलोत के मंत्री महेश जोशी और शांति धारीवाल, सोनिया गांधी से मिलने की चर्चा

REPORT TIMES

राजस्थान में सियासी संकट पर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के बाद मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी और धर्मेद्र राठौड़ दिल्ली पहुंच गए है। दोनों मंत्रियों ने कारण बताओ नोटिस का जवाब कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया था। कांग्रेस आलाकमान का निर्णय क्या होगा लेकिन इससे पहले तीनों नेता एआईसीसी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर अपना पक्ष रख सकते हैं। हालांकि, अभी औपचारिक रूप से तीनों नेता किसी नेता के साथ मुलाकात करने नहीं पहुंचे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि यह तीनों नेता आज एआईसीसी पहुंच कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं। ऐसे में आज इस बात पर सबकी नजर होगी कि ये नेता किनसे मुलाकात करते हैं। बता दें 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने और समानांतर बैठक करने की वजह से तीनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस दिया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिल सकते हैं

मुख्य सचेतक एवं जलदाय मंत्री महेश जोशी मंगलवार को ही अपने व्यक्तिगत काम से दिल्ली पहुंचे थे, तो वहीं धर्मेंद्र राठौर दिल्ली में आज शाही ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी तरह से संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल भी आज सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं, जो अपने किसी व्यक्तिगत काम से गए हैं। अब कहने को तो तीनों नेताओं के व्यक्तिगत और सरकारी कार्यक्रम दिल्ली में हैं, लेकिन हकीकत यही है कि तीनों नेताओं के एक साथ दिल्ली में मौजूद होने का सबसे प्रमुख कारण उन्हें कांग्रेस आलाकमान की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के बाद आलाकमान से मुलाकात करना है।

दोनों  मंत्री गहलोत समर्थक माने जाते हैं 

उल्लेखनीय है कि तीनों ने सीएम गहलोत समर्थक माने जाते हैं। चर्चा सोनिया गांधी से मिलने की भी है। बताया जा रहा है कि तीनों नेता सोनिया गांधी से मिलकर अपना पक्ष रख सकते हैं। महेश जोशी ने मंगलवार को ही कारण बताओ नोटिस का जवाब ई मेल से भेजा है। जबकि मंत्री धारीवाल करीब एक सप्ताह पहले ही कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज चुके हैं। ऐसा मान जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान सख्ती के मूड में नहीं है। कांग्रेस आलाकमान के प्रति आस्था जताने से इन नेताओं पर सख्ती नहीं होगी। इधर, सचिन पायलट के भी आज ही दिल्ली के लिए रवाना होने की खबर है।

Related posts

पेयजल समस्या से परेशान वार्डवासियों का प्रदर्शन : जलदाय कार्यालय को लगाया ताला, तीन दिन से मुख्य टंकी की मोटर खराब शहर के बड़े इलाके में सप्लाई बाधित

Report Times

राजस्थान में 2 दलितों की बोलेरो से कुचलकर हत्या, एक की हालत गंभीर

Report Times

शराब के नशे में खाटू श्यामजी के तोरणद्वार पर चढ़ा युवक, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद क्रेन से नीचे उतारा

Report Times

Leave a Comment