Report Times
latestOtherजैसलमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

टीना डाबी का पहला करवा चौथ, हाथों में लगाई मेहंदी

REPORT TIMES

राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकार टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में है। टीना डाबी ने करवा चौथ पर हाथों में मेहंदी लगाई है। बता दें  इसी साल जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी की  राजस्था कैडर के ही आईएएस प्रदीप गवांडे संग शादी हुई है। टीना डाबी का शादी के बाद उनका यह पहला करवा चौथ का त्योहार था। करवा चौथ पर टीना डाबी हाथों में मेहंदी लगाए नजर आईं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

IAS प्रदीप गवांडे से शादी की थी

राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर टीना डाबी ने इसी साल अप्रैल में IAS प्रदीप गवांडे से शादी की थी। गवांडे साल 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। टीना की यह दूसरी शादी थी। तलाक के बाद टीना डाबी ने दूसरी शादी की है। टीन डाबी के पहले पति अतहर आमिर से की थी। बता दें अतहर आमिर ने भी हाल में विवाह किया है।

तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल 

जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी की ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब वह बीते दिन स्वच्छता अभियान में शामिल हुई थीं। यहां जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए उन्होंने एक बार फिर से अपने हाथों में झाड़ू थामी। टीना डाबी ने आम लोगों के साथ गड़ीसर झील पर श्रमदान किया। टीना डाबी जैसलमेर कलेक्टर बनने के बाद सामाजिक सरोकारों से जुड़ें अभियानों को गति दे रही है। जैसलमेर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें टीना डाबी की कलेक्टर के तौर पर जैसलमेर जिले में पहली पोस्टिंग है।

Related posts

नंगे शरीर नुकीली कीलों पर लेटकर दंडवत यात्रा खाटूश्यामजी के प्रति अनोखी श्रद्धा

Report Times

’21 सीटों को 100 में बदलने वाला निकम्मा कैसे’ गुढा बोले- पायलट करें राजस्थान की तकदीर का फैसला

Report Times

चिड़ावा में अब बुधवार को भी खुलेंगे बाजार

Report Times

Leave a Comment