Report Times
latestOtherकर्नाटकटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

राहुल गांधी का बड़ा बयान ! बेरोजगार भारत कैसा भारत

REPORT TIMES

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि देश के लोग ऐसे ‘भारत’ को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां लाखों युवा बेरोजगार हैं और बड़ी संख्या में लोग बढ़ती महंगाई के बोझ तले दबे हुए हैं। कर्नाटक में स्थित हर्तिकोटे गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ उस नफरत, हिंसा और गुस्से से लड़ने के लिए है, जिसे भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  इस देश में फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लिए यह संदेश है कि भारत का बंटवारा नहीं होगा, भारत एकजुट होकर खड़ा रहेगा और यह संदेश इस यात्रा में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, क्योंकि इस यात्रा में हिंसा, नफरत और गुस्से के लिए कोई स्थान नहीं है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं जहां करोड़ों युवाओं को नौकरी नहीं मिल सकती। हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां करोड़ों लोग बढ़ती महंगाई के बोझ तले दबे हों।’’ किसानों और महिलाओं की कथित दुर्दशा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे भारत को बर्दाश्त नहीं करने जा रहे हैं, जहां कुछ लोगों को अपनी इच्छानुसार कुछ भी चुराने का अधिकार हो और शेष भारत भूखा हो और शेष भारत के पास नौकरी न हो।’’

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में ACB की बड़ी कार्रवाई,खनिज विभाग के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक के ड्राइवर को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Report Times

चिड़ावा : ज्वैलरी शॉप पर पहुंची पंजाब पुलिस

Report Times

चिड़ावा : नगरपालिका कर्मचारियों को मिला कॉरोना योद्धा सम्मान

Report Times

Leave a Comment