Report Times
latestOtherकार्रवाईकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपंचायत समितिस्पेशल

यूरिया-डीएपी की कालाबाजारी रोकने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग : सरपंचों और पंचायत समिति सदस्यों ने प्रधान को दिया ज्ञापन

REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खाद बीज विक्रेताओं पर यूरिया – डीएपी की कालाबाजारी का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि इस कालाबाजारी का ही परिणाम है कि बाजार में रबी फसल की बुआई से पहले ही यूरिया-डीएपी का संकट खड़ा होने लगा है। किसानों से तय दर से ज्यादा की वसूली की जा रही है। बहुत से दुकानदार खाद के साथ सरसों का बीज दे रहे हैं। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों ने प्रधान इंद्रा डूडी को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान तहसीलदार मांगेलाल पूनियां और विकास अधिकारी रणसिंह चौधरी भी मौजूद रहे। प्रधान इंद्रा डूडी ने भी इस पर चिंता जताई और प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए।
ज्ञापन में ये रखी मांग –
ज्ञापन में लिखा है कि क्षेत्र में उर्वरक की जमकर कालाबाजारी हो रही है। किसानों को 1350 रुपए के डीएपी के कट्टे के 1550 रुपए देने पड़ रहे हैं। बहुत से दुकानदार डीएपी के साथ सरसों का बीज दे रहे हैं। सरसों का बीज नहीं लेने पर किसानों को डीएपी नहीं दी जा रही। ज्ञापन में डीएपी और यूरिया की कालाबाजारी रोकने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
ये रहे मौजूद –
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नरेंद्र लमोरिया, सरपंच संजय सैनी लांबा गोठड़ा, पंस सदस्य ख्यालीराम सैनी, अमरसिंह नूनियां, अनिल रणवां नरहड़, भरतसिंह रेप्सवाल, उम्मेद धनखड़,महावीर सिंह खुडाना, अंजू, शीला, हनुमानसिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

ममता बनर्जी का बड़ा बयान, विधानसभा में दमदार भाषण, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं कर रहे ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग

Report Times

फिलिस्तीन के जिस राष्ट्रपति ने मिलाया इजराइल से हाथ, उसकी मौत बनकर रह गई राज

Report Times

IPL 2024, RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी आरसीबी, देखें प्लेइंग XI

Report Times

Leave a Comment