REPORT TIMES
चिड़ावा। शाकंभरी में माता के दर्शनों के लिए आई पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता वसुंधरा राजे से चिड़ावा जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा व छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मुलाकात की। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिंह के नेतृत्व में हुई मुलाकात के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव व भविष्य की राजनीति को लेकर की चर्चा की गई। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने छात्रसंघ अध्यक्ष व पदाधिकारियों को जयपुर निवास पर आने का निमंत्रण दिया।

इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ के छात्रसंघ अध्यक्ष नंदू सिंह शेखावत, मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय चिड़ावा के छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह खुड़िया, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष पुनीत बड़गुजर ,वीरेंद्र सिंह तंवर, बिट्टू चौधरी, शुभम शर्मा, सूर्या नायक सहित जिले के सैंकड़ो नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement