REPORT TIMES
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत के अन्याय वाले बयान पर सीधे तौर पर प्रतिक्रिया नहीं दै है, लेकिन राजे ने मीडिया से ‘संक्षिप्त’ बातचीत के दौरान कहा कि भगवान गणेश का आशीर्वाद मुझे मिला हुआ है, ये मेरा सौभाग्य है। चाहे राजनीति की बात हो या किसी अन्य प्रोफेशन की, भगवान के प्रति आस्था के बिना कुछ नहीं होता, ये सभी को मान लेना चाहिए। बता दें सीएम गहलोत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में भाजपा में वसुंधरा राजे के साथ अन्याय होने की बात कही थी। राजे ने इस बयान पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।
गहलोत बोले- राजे के साथ हो रहा है अन्याय
सीएम गहलोत ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के साथ में ऐसा व्यवहार भी ठीक नहीं, जिसमें आप बातचीत भी नहीं करो, अपॉइंटमेंट नहीं दो। ऐसा तो कांग्रेस पार्टी में कभी नहीं हुआ। हम भी पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, हमें तो पूरा सम्मान मिला। हमें पूर्व मुख्यमंत्री होते हुए भी गुजरात का इंचार्ज बनाया गया, एआईसीसी का महामंत्री बनाया गया, एआईसीसी का संगठन महामंत्री बनाया गया, तो क्या पद से हटने के बाद में आप इस प्रकार से व्यवहार करोगे तो फिर वो क्या करेंगी? वो भी कुछ करेंगी। भाजपा ने जो राजे की स्थिति बनाई है उससे उनका फर्ज बनता है कि वो कुछ बातें ऐसी बोलें जिससे वे वापस चर्चा में आ सकें। ये स्वाभाविक भी है, मैं उनका बुरा नहीं मानता, क्योंकि जो भाजपा उनके साथ अन्याय कर रही है वो सभी के सामने है।
वसुंधरा राजे ने लिया आशिर्वाद
वसुंधरा राजे राजधानी जयपुर स्थित मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने पुष्य नक्षत्र के अवसर पर भगवान गणेश के विशेष अभिषेक महोत्सव में शामिल होकर दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा की। इस दौरान राजे ने महंत कैलाश शर्मा से आशीर्वाद भी लिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा काफी सुर्खियों में रही है। वसुंधरा राजे ने बीकानेर की जनसभा में गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला था।