REPORT TIMES
राजस्थान में काग्रेस अध्यक्ष के लिए 414 में से 393 पीसीसी सदस्यों ने मतदान किया। जबकि 6 मेंबर्स ने मतदान नहीं किया है। इसमें पीआऱओ और एपीआऱओ के दो वोट मिलाकर कुल 395 वोट डाले गए। संवैधानिक पोस्ट होने के नाते स्पीकर सीपी जोशी, राघवेंद्र मिर्धा, लीला मदेरणा और कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने वोट नहीं किया। रमा पायलट, ज्योति मिर्धा, धीरज गुर्जर, हरीश चौधरी, रघु शर्मा औऱ अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में अपना वोट कास्ट किया। बता दें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें पीसीसी सदस्य राघवेंद्र मिर्धा अपनी मां के निधन के कारण मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को उन्होंने अवगत करा दिया था।
गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होगा
उल्लेखनीय है कि 24 साल बाद कोई गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होगा। यही नहीं कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए छठी बार चुनावी मुकाबला हो रहा है। बैलेट पेपर, चुनाव स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस को दिशा निर्देश जारी किए थे। राजेंद्र सिंह कुंपावत ने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक है। हर कांग्रेसी के लिए गौरव का पल है। निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और गोपनीय से चुनाव संपन्न हुआ।
आम चुनाव की तरह ही डाले वोट
कुंपावत ने बताया कि आम विधानसभा चुनावों की तरह ही वोट डाले। और मतदान करने वाले के उंगली पर स्याही लगाई। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह कुंपावत ने पूरी मतदान प्रक्रिया को बैलेट पेपर और मतपत्र को विस्तार से जानकारी दी थी।