Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थान

राजस्थान में भी 393 पीसीसी डेलीगेट्स ने किया मतदान, 6 ने नहीं डाले वोट

REPORT TIMES

Advertisement

राजस्थान में काग्रेस अध्यक्ष के लिए 414 में से 393 पीसीसी सदस्यों ने मतदान किया। जबकि 6 मेंबर्स ने मतदान नहीं किया है। इसमें पीआऱओ और एपीआऱओ के दो वोट मिलाकर कुल 395 वोट डाले गए। संवैधानिक पोस्ट होने के नाते स्पीकर सीपी जोशी, राघवेंद्र मिर्धा, लीला मदेरणा और कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने वोट नहीं किया। रमा पायलट, ज्योति मिर्धा,  धीरज गुर्जर, हरीश चौधरी, रघु शर्मा औऱ अभिषेक मनु सिंघवी ने दिल्ली में अपना वोट कास्ट किया। बता दें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबले में आमने-सामने होंगे। नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। बता दें पीसीसी सदस्य राघवेंद्र मिर्धा अपनी मां के निधन के कारण मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को उन्होंने अवगत करा दिया था।

Advertisement

Advertisement

गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होगा

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 24 साल बाद कोई गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष होगा। यही नहीं कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए छठी बार चुनावी मुकाबला हो रहा है।  बैलेट पेपर, चुनाव स्थल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस को दिशा निर्देश जारी किए थे। राजेंद्र सिंह कुंपावत ने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक है। हर कांग्रेसी के लिए गौरव का पल है। निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और गोपनीय से चुनाव संपन्न हुआ।

Advertisement

आम चुनाव की तरह ही डाले वोट 

Advertisement

कुंपावत ने बताया कि आम विधानसभा चुनावों की तरह ही वोट डाले। और मतदान करने वाले के उंगली पर स्याही लगाई। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह कुंपावत ने पूरी मतदान प्रक्रिया को बैलेट पेपर और मतपत्र को विस्तार से जानकारी दी थी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

दस साल से फरार आरोपी को पकड़ा

Report Times

उपराज्यपाल ने की उमरान से मुलाकात , कहा- जम्मू कश्मीर सरकार उनके प्रशिक्षण का ध्यान रखेगी

Report Times

चिड़ावा के अनिल अनमोल होंगे राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित : शिक्षा में नवाचार, एक प्रवेश एक पौधा अभियान खूब सराहा गया

Report Times

Leave a Comment