REPORT TIMES
चिड़ावा। अखिल भारतीय किसान सभा चिड़ावा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम संदीप चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से किसानों की लंबित मांगों को उठाया गया। ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान किसान आंदोलन में लगे मुकदमे वापस लेने, एम एस पी पर बाजरा, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन आदि फसलों की खरीद शुरू करवाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सही क्रॉप कटिंग करवाने व बरसात में फसलों के हुए नुकसान की दोबारा रिपोर्ट करवाकर मुआवजा और बीमा क्लेम दिलवाने की मांग रखी।

वहीं राज्य के किसानों को डीएपी, बीज और यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने, बिजली कटौती रोकने, बिजली के डिमांड ड्राफ्ट जमा कृषि कुओं को तुरंत कृषि कनेक्शन देने की मांग भी रखी गई। इस दौरान किसान महासभा के तहसील प्रभारी बजरंग सिंह बराला, एडवोकेट धर्मपाल सिंह, अमित कुलहरी, भवानी सिंह राठौड़, रामकुमार झझड़िया, सुशील कुमार, रमेश कटेवा आदि मौजूद रहे।
Advertisement