REPORT TIMES
चिड़ावा के वार्ड 23 में विधायक जेपी चंदेलिया के प्रयासों से ट्यूबवेल का निर्माण करवाया जा रहा हैं। जिसका शिलान्यास पार्षद मंजीत सिंह ने किया। वार्डवासियों ने विधायक जेपी चंदेलिया का आभार जताया। इस मौके पर पार्षद कोच राजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इस ट्यूबवेल एक निर्माण से मोहल्ले की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद संपत देवी, आशा देवी, विनोद कुमार, चंद्रपाल वर्मा, महेंद्र नायक, पप्पू सिक्का, मुमताज सिक्का, इमरान सिक्का, विनोद चेजारा, शब्बीर सिक्का, सीताराम नायक, बृजमोहन नायक, बाबूलाल भगत, मोहनलाल नायक, कृष्ण श्योराण, मुराद सिक्का, काशीराम भार्गव, विकास केडिया, राकेश चेजारा, सुरेश नायक, रोशन सिक्का आदि मौजूद रहे।
Advertisement