REPORT TIMES
चिड़ावा। मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय से जुड़ी समस्याओं व सुविधाओं की मांगों को लेकर एक ज्ञापन कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भवानीसिंह के नेतृत्व में सांसद नरेंद्र खीचड़ को सौंपा। सांसद के समक्ष छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह ने कैम्पस से जुड़ी समस्याओं को रखा। ज्ञापन में बताया गया है कि मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय चिड़ावा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज कैम्पस बिल्डिंग मिले करीब 2 वर्ष होने को है। लेकिन कैम्पस में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है।

बहुत सी महत्वपूर्ण सुविधाओं का अभाव है। सांसद ने छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह को पूर्ण आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञापन में कॉलेज कैम्पस में नए बोरवेल की सुविधा करवाने, लाइब्रेरी की सुविधा, फर्नीचर व सीसीटीवी कैमरों की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग भी रखी। ज्ञापन देने वालो में सुन्दर, प्रतिक, हिंमाशु नागर, विवेक, कैशव, प्रवीण, निखिल, प्रदीप, सुमित सहित कॉलेज के छात्र व चिड़ावा जनकल्याण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविकांत शर्मा सहित कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement