REPORT TIMES
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को प्रशासन शहरों के संग अभियान – 2021 (तृतीय चरण) में वार्ड नं. 21 का शिविर नगरपालिका कार्यालय में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान नगरपालिका चिड़ावा द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान पर्यवेक्षक श्री श्याम सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका द्वारा कृषि भूमि के 7, धारा 69 (क) के 5 व स्टेट ग्रांट के 4 पट्टो का वितरण किया गया। पर्यवेक्षक द्वारा नगरपालिका कार्यालय में अभियान की समीक्षा की गई तथा कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। नगरपालिका द्वारा अब तक कुल 1359 पट्टे जारी किये जा चुके है जिसमें कृषि भूमि नियमन के 782, धारा 69 (क) नियमन के 388 व स्टेट ग्रांट एक्ट के 189 पट्टे जारी किये जा चुके है।
समीक्षा बैठक के दौरान वार्ड नं. 01 से सुशील सैनी, श्रीराम सैनी, सन्दीप सैनी, रामविलास सैनी, रामजीलाल सांखला व अन्य लोगो द्वारा वर्षो पूर्व राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज भूमि की किस्म को कब्रिस्तान से गैर मुमकिन आबादी करवाने हेतु आग्रह किया गया जिस पर पर्यवेक्षक श्री श्याम सिंह राजपुरोहित द्वारा तत्काल उपखंड अधिकारी, चिड़ावा को दूरभाष पर इस संबंध में त्वरित कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देषित किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका कर्मचारी श्री ओमप्रकाश सैनी, सुरेन्द्र कांगड़ा, नरेन्द्र, दीपक जांगीड़, राजकुमार शर्मा, मनीष शर्मा,, रामनिवास माठ, हनुमान प्रसाद शर्मा व नरसाराम सैनी उपस्थित रहें। श्री निखिल चौधरी, निरंजन सैनी,सतपाल जांगीड़, आदि पार्षद व समाज सेवी शिशराम सैनी ’’बिल्लू’’ , आदि गणमान्य नागरीक व पट्टाधारक उपस्थित रहें।