Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थान

राजस्थान में छात्रवृत्ति का इंतजार खत्म, 120 करोड़ आवंटित

REPORT TIMES 

राजस्थान में छात्रवृत्ति का इंतजार खत्म हो गया है। गहलोत सरकार ने अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए है। जिलेवार राशि आवंटित की गई है। सामाजिका न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक हरीमोहन मीना ने यह जानकारी दी। जारी आदेश में कहा गया है कि प्राय यह देखा गया है कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाअंतर्गत जिला स्तर से भुगतान स्वीकृति जारी किए जाने एवं भुगतान किए जाने में प्राथमिकता क्रम को नजरअंदाज कर पूर्व में पूर्व में प्राप्त आवेदन पत्रों को को प्राथमिकता से निस्तारित नहीं कर बाद में प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति व भुगतान कार्यवाही कर दी जाती है। ऐसा नही करने के निर्देश दिए गए है।

प्रदेश के 34 जिलों को राशि आवंटित 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक हरीमोहन मीना ने जिलेवार 120 करोड़ उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवंटित किए है। धन अभाव में स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब प्रदेश के 34 जिलों के यह राशि आवंटित कर दी गई है। निदेशक हरीमोहन मीना के जारी आदेश के अनुसार छात्रवृत्ति के प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन अब जिलों को धन आवंटित कर दिया है।

प्राथमिकता क्रम को नजरअंदाज नहीं करने के निर्देश 

जारी आदेश में कहा गया है कि प्राय यह देखा गया है कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाअंतर्गत जिला स्तर से भुगतान स्वीकृति जारी किए जाने एवं भुगतान किए जाने में प्राथमिकता क्रम को नजरअंदाज कर पूर्व में पूर्व में प्राप्त आवेदन पत्रों को को प्राथमिकता से निस्तारित नहीं कर बाद में प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति व भुगतान कार्यवाही कर दी जाती है। क्रम के किए बिना भुगतान किए जाने से अनियमितता होने की संभावना रहती है। कार्यालय में जिस क्रम से आवेदन प्राप्त हुए है। उसका निस्तारण उसी प्राथमिकता से किया जाए। ऐसा नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

बूंदी की शादी में मनपसंद गाने पर डांस को लेकर झगड़ा, डीजे के फ्लोर पर युवक को चाकू से गोदा, मौत

Report Times

नगरपालिका की बैठक : पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी की अध्यक्षता में महंगाई राहत कैंप को लेकर चर्चा

Report Times

लखनऊ लेवाना होटल अग्निकांड में सिविल अस्पताल में भर्ती कराए घायलों ने अपना दर्द बयां किया। घायलों ने बताया कि कैसा था मंजर।

Report Times

Leave a Comment