REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर के सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित महालक्ष्मी धाम में दीपावली के अवसर पर चल रहे छः दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत श्रीजी आद्य महालक्ष्मी अनुष्ठान में विद्वान पंडितो के सानिध्य में पूजन व हवन का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। शुक्रवार को धाम के अधिष्ठाता वाणिभूषण प. प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में आचार्य रामस्वरूप भूतिया, अमर राज पंडित, पुरुषोत्तम शर्मा, ने मंत्रोच्चार के मध्य यजमान मनोज फतेहपुरिया, सुरेन्द्र सैनी व महेन्द्र बदनगड़िया को महालक्ष्मी पूजन व हवन करवाया।
हवन में पुरातन श्री सूक्त के द्वारा महालक्ष्मी और अन्य देवताओं की मंत्रोच्चार के मध्य आहुतियां दिलाई गई। इस दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा। इस मौके पर रामसिंह इंडाली,गोपाल महमिया, राजकुमार योगी, सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। शनिवार को धनत्रयोदशी के अवसर पर विशेष हवन होगा। दोपहर 3:15 बजे से अभिमंत्रित महालक्ष्मी-कुबेर कलश का वितरण किया जाएगा। 23 व 24 अक्टूबर को माँ महालक्ष्मी का विशेष श्रृंगार का कार्यक्रम होगा।
Advertisement