REPORT TIMES
चिड़ावा। अयोध्या से विजयदशमी को भगवान श्री राम माता सीता की देश भर में भ्रमण को निकली श्री राम दिग्विजय रथ यात्रा दीपावली के दिन 24 अक्टूबर को चिड़ावा पहुंचेगी।
पचेरी से जिले में करेगी प्रवेश
दीपावली वाले दिन पचेरी से झुंझुनू जिले में प्रवेश करेगी । दीपावली पर भगवान राम के राज्याभिषेक वाले दिन को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं इस मौके पर इस यात्रा का चिड़ावा में आगमन हो रहा है। यात्रा दोपहर एक बजे लाखू, डालमिया की ढाणी खेतड़ी रोड, कबूतर खाना होते हुए स्टेशन रोड पर डालमिया खेलकूद मैदान पहुंचेगी। यहां पर सभी सनातन बंधुओं की ओर से पूजा कार्यक्रम रहेगा।
अयोध्या से शुरू और वहीं समापन
इस रथ यात्रा को विजयादशमी को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया था। ये यात्रा यहां से नेपाल सहित देश 27 राज्यों में 75 दिन घूमते हुए 15 हजार किलोमीटर की यात्रा कर गीता जयंती को वापस अयोध्या पहुंचेगी l
इनके संयोजन में निकल रही यात्रा
यह यात्रा राष्ट्रीय एकता के लिए आजादी के अमृत महोत्स्व के अवसर पर श्री रामदास मिशन के तत्वावधान में संत श्री शक्ति शान्तानन्द महर्षि के नेतृत्व में निकाली जा रही है। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद, के एच एन ए और अखिल अखिल भारतीय संत समिति सहयोग दे रही है।
Advertisement