Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

एम. डी. ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में हुआ दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम

REPORT TIMES

चिड़ावा। झुंझुनू रोड़ स्थित एम. डी. लिटिल फ्लावर स्कूल में शुक्रवार को दीपावली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे कक्षा-कक्ष सजाओ, रंगोली मेकिंग, दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने शिक्षकों के साथ रंगोली बनाई तथा सभी बच्चे विभिन्न परिधानों (श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी के रूप) में सज-संवर कर आए थे। बच्चों ने फूल- पत्तियों से रंगोली बनाकर प्रकृति को बचाने का सन्देश दिया। विद्यालय चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने माँ लक्ष्मी व गणेश जी की पूजा-अर्चना कर सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की।

डायरेक्टर समित डांगी ने पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली पर तेज आतिशबाजी नहीं कर सुखद व स्वच्छ दीवाली मनाने का सभी को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई का मानसिक तनाव न हो इसलिए इस तरह के आयोजन से बच्चों में क्रिएटिविटी वर्क को निखारने के साथ पढ़ाई के बोझ को कम करने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन दीपाली शर्मा ने किया। इस अवसर पर संयोजक उदित योगी, सुखजिन्द्र सिंह, सुनील श्योराण, मनीष शर्मा, मनीषा योगी, मुकेश, अनिल, निधि, पारुल, ज्योति, कमल, मनीषा सैनी, अंजना, अक्षिता, ज्योति सिंह, कनिका, पायल, सीमा, रचना, आरती, मनीषा, पुष्पा, अनीता, सुमित्रा, निर्मला, आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

PWD XEN: झुंझुनूं में PWD एक्सईएन राधेश्याम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पत्नी की बिगड़ी तबियत

Report Times

कोचिंग संचालक के 9 साल के बेटे का स्कूल जाते समय दिन दहाड़े अपहरण, जानें क्यों

Report Times

अजमेर ‘बदलापुर’ कांड: पूर्व पार्षद को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, 30 साल बाद बेटों ने लिया बाप की मौत का बदला

Report Times

Leave a Comment