REPORT TIMES
दीपावली पर्व पर जेवरात की डिमांड बढऩे से ज्वैलर्स भी खुश नजर आ रहे है। लोग अपनों के लिए जेवर खरीद रहे हैं वहीं बहुत से लोग सोने-चांदी में निवेश भी कर रहे है। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए व्यापारी भी लेटेस्ट डिजाइन से लेकर बारीक नक्काशी और डायमंड ज्वैलरी उपलब्ध करवा रहे हैं। ज्वैलरी व्यवसायी से जुड़े महालक्ष्मी ज्वैलर्स के मंदरूप सिंह मांठ महा सिंह, जय सिंह की माने तो इस त्यौहारी सीजन पर बंपर बिक्री हो रही है।
इनका कहना है कि सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट और डिमांड बढऩे से बिक्री बढ़ी है। त्यौहारी सीजन के साथ ही काफी शादियां होने से लोग अभी से गहने खरीदने लगे हैं। डी एन ज्वैलर्स के मनोहर लाल जांगिड़ के अनुसार ग्राहक ज्वैलरी में मंगलसूत्र, डायमंड रिंग, कंगन, इयररिंग खूब पसंद कर रहे हैं। जिसमें भी लेटेस्ट डिजाइन ग्राहकों को लुभा रही हैं।