REPORT TIMES
चिड़ावा। नगरपालिका चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने नगरपालिका सफाई कार्मिकों की दिवाली के त्योहार की खुशी को दोगुना करते हुए सभी सफाई कर्मियों को पार्षदों के साथ मिलकर नगरपालिका परिसर में मिठाई बांटी।
इस दौरान सभी कार्मिकों को साथ में माटी के दीयों का वितरण भी किया गया। पालिकाध्यक्ष सैनी ने इस दौरान सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए
कहा कि ये त्योहार आपकी खुशियों को खूब बढ़ाए। मिठाई से साथ माटी के दीपक देकर सभी के साथ हमने अपनी खुशी को साझा किया है।
इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह, पार्षद निखिल चौधरी, सत्यपाल जांगिड़, योगेंद्र कटेवा, मैना देवी, मिंटू चरण सिंह, गंगाधर सैनी, देवेंद्र सैनी, राकेश नायक, रणधीर, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पूनिया, मनोज महमिया, कुलदीप भगासरा, रामजीलाल सांखला, अभिषेक पारीक, विमला बहन जी, सहकारी समिति उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावणा सहित काफी संख्या में कार्मिक आदि मौजूद रहे।
Advertisement