REPORT TIMES
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मानगढ़ में होने वाले आयोजित समारोह में शामिल होंगे। अमृतकाल उत्सव में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी 1 नवंबर को मानगढ़ आ रहे हैं। समारोह में सीएम गहलोत भी शामिल होंगे। इसके लिए आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर किया है। बता दें, सीएम गहलोत मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम अशोक गहलोत 1 नवंबर को सुबह 9.30 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे। सीएम गहलोत गुजरात के चुनावी दौरे पर है। 31 अक्टूबर को सीएम का राजस्थान आने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल कलराज मिश्र, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, मीनाक्षी लेखी, बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया शामिल होंगे।
राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा कर सकते है पीएम मोदी
माना जा रहा है कि पीएम मोदी मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा कर सकते है। सीएम गहलोत इस संबंध में पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं। पीएम मोदी को लिखे पत्र में सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी की लड़ाई के लिए 1500 आदिवासी शहीद हो गए। मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने पर उन्हें सही मायने में श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।
पीेएम मोदी का दौरा अहम माना जा रहा है
पीएम मोदी कार्यक्रम के बाद जनसभा भी संबोधित कर सकते हैं। गुजरात चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी का मानगढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी तीन राज्यों के आदिवासियों को साधेंगे। आदिवासियों का गुजरात की करीब 90 सीटों पर असर माना जाता है। राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा से सटे आदिवासियों को लुभाने के लिए पीएम मोदी बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।