REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की वाल्मीकि बस्ती रोड स्थित महालक्ष्मी धाम में आज तुलसी विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान धाम महंत पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में पंडित अमर राज ने मंत्रोच्चार के मध्य शालिग्राम और तुलसी का विवाह सम्पन्न कराया।
इस दौरान उद्योगपति ललित बगड़िया ने कन्यादान की रस्म निभाई। महिलाओं ने इस दौरान विवाह गीत गाए। भगवान के विवाह की इस पावन बेला में 21 विवाहित जोड़ों को भोजन करवाकर दान दक्षिणा भी दी गई। भव्य आयोजन के दौरान भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति ने माहौल भक्तिमय बना दिया।
Advertisement