Report Times
latestOtherखेलचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

हॉकी (छात्रा वर्ग) 17 वर्षीय में चनाना की टीम बनी विजेता

REPORT TIMES 

चिड़ावा। शहर में वीर सावरकर संस्थान के संयोजन में डालमिया खेलकूद मैदान में 66वीं जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता (बालक-बालिका वर्ग) का आयोजन जारी है। प्रतियोगिता संयोजक नाहरसिंह थालौर ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में 17 वर्षीय आयुवर्ग में चनाना ने रघुनाथपुरा को 2-0 से हराया। बाद में इस वर्ग का फाइनल मुकाबला चनाना और अरड़ावता के बीच खेला गया।

जिसमें चनाना की टीम ने 2-1 से जीत हासिल की। छात्राओं के 19 वर्षीय आयुवर्ग में नरहड़ ने राजकला बालिका उमावि चिड़ावा को 2-0, डालमिया विद्या मंदिर ने वीर सावरकरण स्कूल को 1-0 तथा ज्योति विद्यापीठ बगड़ ने डालमिया विद्या मंदिर को 5-0 से परास्त किया। वहीं छात्र वर्ग में 19 वर्षीय आयुवर्ग में गिडानिया और अलीपुर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें गिडानिया की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। इसी वर्ग के 17 वर्षीय आयुवर्ग के मुकाबले में नूनियां गोठड़ा ने रवां को 1-0 से परास्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक प्रभारी संजय धींवा, अशोक कटेवा, रणवीर कटेवा, राजवीर सांगवान, शबनम, दिलराज कौर, इशाक खान, उमेश स्वामी, मनीष धाबाई सहित क्षेत्र के लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है।

Related posts

Election Results के नाम पर हो सकता है स्कैम, Google पर सोच समझकर करें सर्च

Report Times

हावड़ा-पटना के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, मात्र 6 घंटे में पूरा होगा सफर

Report Times

शाओमी इंडिया को कर्नाटक हाई कोर्ट ने दी राहत, प्रवर्तन निदेशालय के आदेश पर लगाई रोक

Report Times

Leave a Comment