Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजनीतिशुभारंभस्पेशल

उद्योगपति सेखसरिया का नागरिक अभिनंदन : चिड़ावा नगरपालिका ने जेसीबी भेंट करने पर जताया आभार, शहर के विशिष्ट लोग रहे मौजूद

REPORT TIMES
चिड़ावा। प्रवासी उद्योगपति पुलकित सेखसरिया चिड़ावा आए। उन्होंने शहर के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की समाधि स्थल पर जा कर दर्शन किए और मंगल कामनाएं की। इस दौरान उन्होंने चिड़ावा नगरपालिका को एक जेसीबी मशीन भेंट की। जिसका मंदिर के बाहर पूजन किया गया। वहीं इसी उपलक्ष्य में नगरपालिका की ओर से मंदिर के पीछे स्थित सरकारी स्कूल मैदान में अभिनंदन समारोह हुआ।
जिसमें नगरपालिका की ओर से पुलकित सेखसरिया का नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह की अध्यक्ष पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने अभिनंदन पत्र पढ़ा और सेखसरिया को भेंट किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व आर पी एस सुंदरलाल अरडावतिया, उद्योगपति प्रतीक सिंघी, नगरपालिका जे ई एन नवीन सैनी और पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा थे।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व चेयरमैन रामगोपाल मिश्रा, केएम मोदी, सतीश शर्मा ओजटूवाले, कैलाश लाटा, संदीप हिम्मतरामका, उमराव डांगी, निखिल चौधरी, मनोज महमिया, योगेंद्र कटेवा, राकेश नायक, इंद्र सूरजगढिया, राजेश वैद, मनोहर लाल जांगिड, छाजुराम जांगिड, निरंजन सैनी, रजनीकांत मान, राहुल भीमराजका, बाबूलाल स्वामी, विष्णु झुनझुनवाला, राधाकृष्णन शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि ने सेखसरिया व अन्य अतिथियों का सम्मान किया।
वहीं अनिता मोदी, आंचल भगेरिया, मीना देवी ने पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी का अभिनंदन किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने नगरपालिका का सहयोग करने पर आभार जताते हुए भविष्य में भी नगरपालिका का सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के पास जेसीबी आने से  अब सफाई व्यवस्था में काफी सहूलियत हो जाएगी। शहर के विकास में लगातार नगरपालिका जुटी हुई है। प्रवासी उद्योगपतियों का  सहयोग नगरपालिका की ताकत बढ़ा रहा है। नगरपालिका का लक्ष्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

सेंट विवेकानंद में मनाया गया योग दिवस

Report Times

पिलानी : युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान

Report Times

सादुलपुर : एसएचओ मौत मामले में डीएसपी और राठौड़ में तीखी नोंकझोंक

Report Times

Leave a Comment