REPORT TIMES
तालुका विधिक सेवा समिति चिड़ावा के तत्वावधान में नालसा की ओर से बार एसोसिएशन के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। बार एसोसिएशन के सभागार में लगाए गए शिविर का शुभारंभ एडीजे आशुतोष कुमावत ने रक्तदान कर किया।
इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतू रानी, बार अध्यक्ष कपिल चाहर, पूर्व अध्यक्ष खादिम हुसैन, अमित कुलहरी, समिति सचिव शुभम खींची, करणी सिंह, संदीप कुमार, अनिल मान, विजय जांगिड़, मनोज कुमार सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।शिविर में पायल बल्ड बैंक की टीम रक्त संग्रहण का कार्य कर रही है। शिविर को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। काफी अधिवक्ताओं ने भी रक्तदान किया है।
Advertisement