Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

डॉ. राजकुमार ने रक्तदान करने वालों का बढ़ाया हौसला : सरकारी अस्पताल में युवा विकास मंच की ओर से लगा रक्तदान शिविर, यूनिट रक्तदान

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर के कबूतर खाना बस स्टैंड के पास राजकीय दुर्गा देवी बिड़ला मेमोरियल अस्पताल में रविवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में युवाओं में खूब उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में युवतियों ने भी रक्तदान किया। शिविर व्यवस्थापक संजय नूनिया ने बताया कि शिविर के दौरान 517 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्त संग्रहण कार्य में कुचामन, चिड़ावा और सीकर की टीमों ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉक्टर राजकुमार शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई की।
इस दौरान शर्मा ने कहा कि रक्तदान को लेकर उनका संकल्प है कि किसी भी मनुष्य की रक्त की कमी से मौत ना हो। उसी को लेकर रक्तदान शिविर लगाने की शुरुआत की थी। इस पुनीत कार्य में चिड़ावा का भी हमेशा योगदान मिलता रहा है। क्षेत्र के लोगों को कभी भी रक्त की कमी से नहीं जूझने दिया जाता। इस दौरान संजय नूनिया के नेतृत्व में शर्मा का अभिनंदन भी किया गया।
उन्होंने युवा रक्तदाताओं का सम्मान भी किया और निरंतर तीन – तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करने का संकल्प भी दिलाया।  इस मौके पर युवा विकास मंच के सुरेश कुमावत, सौरभ शर्मा देवरोड़, विनोद सोमरा, संजय थालौर, अमन सोमरा, सीएचसी प्रभारी डॉ. सुमनलता कटेवा, नर्सिंग अधीक्षक रणसिंह, कपिल कटेवा काशी, कोच सुरेश झाझडिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related posts

आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड की ई-केवाईसी शीघ्र पूरा करने के निर्देश लक्ष्य पूरा नहीं होने पर सीएमएचओ की जिम्मेदारी होगी तय अब लाभार्थी स्वयं भी कर सकते हैं ई-केवाईसी एवं कार्ड डाउनलोड

Report Times

युवक ने श्रमिक कॉलोनी में फांसी लगाई, आत्महत्या की वजह बनी पहेली

Report Times

‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ गाने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल, बोले- मेरे मन में कांग्रेस

Report Times

Leave a Comment