REPORT TIMES
चिड़ावा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारी में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह हुआ। 66वीं राज्य स्तरीय टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता 19 वर्ष छात्र की झुंझुनू जिले की टीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारी के 7 बच्चों ने भाग लिया। झुंझुनू क्रिकेट टीम उपविजेता रही। टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता में खेली इस टीम के तीन खिलाड़ियों का नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक जयपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय आने पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने विद्यालय को ट्रॉफी भेंट की। इस अवसर पर मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने भी कोच व खिलाड़ियों को बधाई दी है। इस मौके पर व्याख्याता अशोक गोयल, राजपाल सिंह, जितेंद्र वर्मा, सरोज, राजेश लोदपुरा, बलवान सिंह, मंजीत बेनीवाल, मंजू,जगदीश जाट, रमेश चंद्र कटेवा उर्फ गुड्डू, सज्जन सिंह पचार, हेमराज सिंह, बृजेंद्र सिंह और अंकित कटेवा आदि उपस्थित रहे।
Advertisement