REPORT TIMES
चिड़ावा। पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी की पुण्यतिथि के अवसर पर परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने ढाई करोड़ की लागत से नगरपालिका चिड़ावा क्षेत्र के नया बस स्टेण्ड के सौंदर्यकरण करवाये जाने की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि इस बजट से बस स्टैंड को नया लुक दिया जाएगा। स्टैंड के अंदर बसें खड़ी करने के लिए प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल बनाया जाएगा।

इसके अलावा अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त सुलभ शौचालय के साथ ही कार्यालय और रोडवेज कर्मियों के ठहराव के लिए कमरों का निर्माण किया जाएगा। पूरे परिसर को डिपो का लुक दिया जाना प्रस्तावित है। जिससे भविष्य में चिड़ावा को डिपो बनाने पर ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इस घोषणा का पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी और पार्षदों ने स्वागत किया है।
Advertisement