REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर में विवेकानंद चौक के पास राजकला कॉम्पलेक्स में अंडर ग्राउंड में बनी एक दुकान में प्रशासन पुलिस और नगरपालिका के पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक निरोधक दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम अचानक मौके पर पहुंची और दुकान में कार्रवाई शुरू की।

दुकान में क्या-क्या मिला ?
कार्रवाई के दौरान दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी अलग – अलग डिजाइन की प्लेट, गिलास, चम्मच, कटोरी भारी मात्रा में दुकान में भरी हुई थी। कई कार्टून में सारा सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त कर गाड़ियों में डलवाकर ले जाया गया।
ये थे टीम में शामिल
टीम में नायब तहसीलदार संजय खेदड़, ईओ जुबेर खान, एस आई नरेंद्र सिंह, ए एस आई ओमप्रकाश नरूका और नगरपालिका और तहसीलकर्मी शामिल रहे।

Advertisement