Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी की छठी पुण्यतिथि मनाई

REPORT TIMES 

चिड़ावा। पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी की छठी पुण्यतिथि नगर कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला थे। अध्यक्षता चेयरमैन सुमित्रा सैनी, विशिष्ट अतिथि विधायक जेपी चंदेलिया, डॉ. मधुसुदन मालानी और संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग पितराम काला थे।  कार्यक्रम में  ओमप्रकाश सैनी के छायाचित्र पर अतिथियों ने पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सैनी के सुपौत्र पीयूष सैनी, दिव्यांशु  ने अपने युवा साथियों के साथ आज ही के दिन कार दुर्घटना में उनके बड़े बेटे हजारी लाल सैनी के पुत्र पंकज सहित तीन उसके दोस्त  को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन पार्षद निखिल चौधरी  व महेंद्र शास्त्री बगड़ ने किया । ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश सैनी और समाजसेवी शीशराम सैनी ’’बिल्लू’’ ने कार्यक्रम में आए लोगों का स्वागत किया।  संरक्षक बलदेव प्रसाद सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में गुढा नगरपालिका चैयरमैन रामावतार दायमा, चिड़ावा पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, अनूप भगेरिया, सत्यपाल जांगिड़, निरंजन लाल सैनी, राकेश कुमार नायक, रमाकांत, रजनीकांत मान, लोकेश कटारिया, जगदीश प्राण, रणधीर मेहरा, देवेन्द्र सैनी, मदन डारा, गंगाधर सैनी, विनोद झाझड़िया आदि पार्षद व विमला देवी, मुकेश पूनियां, रामजीलाल सैनी, मनोज महमिया, सुरेश भूकर, बाबू कुरैशी, कैलाश लाटा (पूर्व चैयरमैन) , कुलदीप भगासरा, चरण सिंह आदि पार्षद प्रतिनिधि  व पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी जुबेर खान, कनिष्ठ अभियंता नवीन सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement

श्रद्धाजंली सभा में महेन्द्र झाझड़िया, उमराव सिंह, पूर्व उपप्रधान सुमेर सिंह, पी.टी.आई, निहाल सिंह, पूर्व प्रधान, झण्डीप्रसाद हिम्मतरामका, सुनील जानू, महेश हिम्मतरामका, महेश मोदी, घनश्याम चौधरी, खुडाना सरपंच महावीर सिंह, महेन्द्र, भोमपुरा सरपंच, डॉ. हरिसिंह सांखला, महबूब वकील ,ताराचंद सैनी, पार्षद, नगर पालिका, पिलानी, पूर्व संरपंच सुभाष उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक कुलदीप राव, कनिष्ठ लिपिक संजय कुमार, सुरेन्द्र कांगड़ा, राजेन्द्र राठी, ओप्रकाश सैनी, दीपक कुमार, महेन्द्र गुरावा, रामनिवास माठ, नत्थूराम भगत, हनुमान प्रसाद शर्मा, नरसा राम सैनी, मनीष शर्मा राजकुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, नरेन्द्र कुमार, कृष्ण सिंह, अभिषेक सैनी रजत, आदि नगरपालिका कर्मचारी, ग्राम सहकारी समिति उपाध्यक्ष प्रदीप रावणा, गंगाधर वर्मा, सुशील सैनी, भंवर सैनी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा,, हाजी शौकत अली, विकास पायल, अमीलाल कटकी, ऑटो यूनियन अध्यक्ष रामनिवास सैनी, मोन्टू पारीक, तारामणी ओमप्रकाश शर्मा, रफीक बैंडमास्टर, सलीम धोबी, कुलदीप काली पहाड़ी, अजय नूनियां, श्रवण पूनियां, मनोज लाटा, महेश चंदेलिया, ओमप्रकाश चंदेलिया, इन्द्राज जी, मोहन मावंडिया, मक्खन मुनीम, फूलचंद, दयाराम ओजटू, मोतीलाल ओजटू, एडवोकेट भीमसिंह, एडवोकेट खादीम, मुकेश गढवाल, मुख्त्यार सिंह, बैजनाथ मोदी, एडवोकेट लोकेश शर्मा, प्रताप सैनी, प्रभु सिंगोदिया, संदीप चौधरी, बाबूलाल सोलंकी, कुरड़ाराम सैनी, दयानन्द सैनी, गुगन जी सिंहाग, सतवीर मेचू, रुपचंद श्योराण, राज मास्टर, सीताराम शर्मा, पूर्व सरपंच सुभाष झाझड़िया, रामस्वरुप झाझड़िया, लक्की टेलर, सतवीर झाझड़िया, शेरसिंह डांगी , आदि गणमान्य नागरीक उपस्थित रहे। इस अवसर पर चैयरमैन ओमप्रकाश हजारी लाल सैनी मेमोरिया सेवा संस्थान की ओर से जरुरतमंद परिवारों को 1190 कम्बल वितरित की गई।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान सरकार का विशेष आदेश जारी, 22 जनवरी के दिन मंदिरों में होंंगे ये कार्य

Report Times

2 सितंबर को सीकर में लगेगा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार:शहर में कई जगहों पर होगा स्वागत और रोड शो

Report Times

…तो विराट और रोहित को भी बाहर कर देंगे: गंभीर ने राहुल को दी सलाह

Report Times

Leave a Comment